शाहनवाज चौधरी

क़र्ज़ मुक्त भारत अभियान की पूरी जानकारी।

बहुत दिनों से Facebook, You tube आदी के माध्यम से लोग संपर्क कर रहे हैं और वे बता रहे हैं कि उनके ऊपर बहुत अधिक क़र्ज़ा हो गया है तथा सरकार की ग़लत नीतियों के कारण वे क़र्ज़े की दलदल में फँस गए हैं। वे चाहते तो हैं कि उनका क़र्ज़ा उतर जाए परन्तु उनमें से अधिकतर के पास या तो कमाई का कोई साधन नहीं बचा है या कमाई इतनी कम है कि वे क़र्ज़ा उतार पाने में असमर्थ हैं। ऐसे सभी लोग जिनपर किसी भी प्रकार का कोई क़र्ज़ा हैं उन्हें क़र्ज़े से बाहर निकले के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग भी दी जा रही है तथा अब तय किया गया है कि किसी भी प्रकार उनकी सहायता की जाए, चाहे जनता में से कुछ लोग उनकी मदद के लिए आगे आएँ या सरकार उनके क़र्ज़े को माफ़ कराए ताकि वे फिर से एक नई शुरूआत कर सकें। क़र्ज़े के कारण बहुत से लोगों ने अपनी जान देने की भी कोशिश की है, बहुत से लोग चिंता के कारण बीमार हो रहे हैं। मैं सभी से अपील करना चाहता हूँ कि आप ऐसा कोई भी ग़लत कदम ना उठाएँ, यदि आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा, यदि आपकी नौकरी छूट गई है या आप क़र्ज़ा चुका पाने में असमर्थ हैं तो इसके लिए सरकार की ग़लत नीतियाँ काफ़ी हद तक ज़िम्मेदार हैं। आप कोई दोषी या अपराधी नहीं हैं, इसलिए कोई भी ग़लत कदम ना उठाएँ। सबसे पहले आप क़र्ज़े से बाहर निकले की निःशुल्क ट्रेनिंग लें। लाखों लोग उस ट्रेनिंग में बताएँ नियमों को अपनाकर क़र्ज़े की दलदल से बाहर निकल चुके हैं। आप अपनी पूरी जानकारी यहाँ भेजें और मैं आपको क़र्ज़े से बाहर निकले के लिए हर संभव मदद करूँगा, आर्थिक रूप से आपकी सहायता कराने का भी प्रयास किया जाएगा और कोशिश रहेगी कि सरकार पर दबाव बनाकर क़र्ज़े को पूरी तरह समाप्त करवाया जाए ताकि आप नए सिरे से ज़िन्दगी की शुरूआत कर सकें। यहाँ लिंक पर जाकर आवेदन करें।

सरकार से हमारी तीन माँगें हैं।

  • 1. ऐसे सभी लोग जो नोटबंदी, GST या लॉकडाऊन के कारण क़र्ज़े की दलदल में फँसें हैं तथा वे अब क़र्ज़ा चुका पाने में असमर्थ हैं उनका एक करोड़ रूपये तक की क़र्ज़ा पूरी तरह माफ़ किया जाए।
  • 2. जिन लोगों का क़र्ज़ा सरकार माफ़ ना कर सके उन्हें कम से कम दो वर्ष का समय दे ताकि वे स्वयं ही क़र्ज़ा उतार सकें।
  • 3. ऐसे सभी App और साहूकार जो ग़लत ढंग से लोगों के अधिक ब्याज पर पैसा देकर क़र्ज़े की दलदल में फँसा रहें हैं वो सभी App बंद किए जाए और जितना पैसा लोग भर चुके हैं यदि वह सरकार के नियमों से अधिक हो तो बाक़ी पैसा वापस कराया जाए तथा अब लोन भरना बंद करने को कहा जाए।

क़र्ज़े से बाहर निकले की ट्रेनिंग निःशुल्क लेने के लिए टीम से संपर्क करिए।

7678615938, 9910074871

जय हिन्द, जय भारत

#कर्जमुक्तभारत

निःशुल्क क़र्ज़ मुक्त भारत अभियान की मुहीम से जुड़ने के लिए यह फार्म भरिए।

एक बैनर बचा सकता है आपको क़र्ज़ा माँगने वालों की गाली-गलौज से।

यदि कोई आपको क़र्ज़ा वापसी के लिए परेशान कर रहा है, गाली गलौज कर रहा है को क़र्ज़ा मुक्ति अभियान में Volunteer के रूप में जुड़िए, अपने घर, दफ़्तर गाड़ी पर लगाइये निःशुल्क क़र्ज़ा मुक्ति केंद्र का बैनर। क़र्ज़ा मुक्ति अभियान का निःशुल्क क़र्ज़ा मुक्ति केंद्र का बैनर प्राप्त करने और क़र्ज़ा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए यहाँ अपनी जानकारी दें। जानिए क़र्ज़ा मुक्ति केंद्र कैसे मदद करेगा आपको क़र्ज़ा माँगने वालों की गाली गलौज ये बचाने में।
क़र्ज़ा मुक्ति केंद्र बैनर के लिए फॉर्म को भरे

One touch contact